Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आँपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” अभियान के तहत आज 02 बच्चों का कराया स्कूल में दाखिला

रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद की आँपरेशन मुक्ति टीम व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा आँपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” थीम के तहत शिक्षा ग्रहण नही कर रहे बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

02 बच्चों का आदर्श रा0प्रा0वि0चौखुटिया में दाखिला कराया

    आज दिनांक-15.04.2023 को चौखुटिया पुलिस द्वारा 02 बच्चों का आदर्श रा0प्रा0वि0चौखुटिया में दाखिला कराया गया। परिजनों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और स्कूल प्रबंधन को बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु कहा गया।चौखुटिया पुलिस द्वारा दोनों बच्चों को शिक्षण सामग्री व स्कूल बैग दिए गये।

Exit mobile version