Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई सीडीएस और एनडीए की परीक्षा

अल्मोड़ा में आयोजित संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीडीएस और एनडीए की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सीडीएस के लिये चार और एनडीए के लिये सात परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।

सुबह 10 से शाम पांच बजे तक तीन पालियों में संपन्न कराई गई परीक्षा

     रविवार को परीक्षा सुबह 10 से शाम पांच बजे तक तीन पालियों में संपन्न कराई गई। परीक्षा से पूर्व जिले के सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों की परीक्षा से पूर्व चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया कि सीडीएस परीक्षा के सामान्य अध्ययन की परीक्षा में 783 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 444 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अंग्रेजी की परीक्षा में 782 ने परीक्षा दी। दोनों प्रश्नपत्रों में कुल 1227 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। गणित विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत 619 में से 396 ने परीक्षा दी और 223 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

1329 में 469 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे

वहीं एनडीए की गणित व सामान्य योग्यता की परीक्षा में पंजीकृत 1798 में से 1349 परीक्षा में शामिल हुए और 449 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सामान्य योग्यता परीक्षा में 1329 में 469 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Exit mobile version