Site icon Khabribox

रामनगर:कॉर्बेट में गजराजों के झुंड को देख दुपके वनराज

रामनगर कॉर्बेट के ढिकाला जॉन में हाथियों के झुंड को देखकर एक बाघ का दुपकते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो की पुष्टि कॉर्बेट के अधिकारियों ने भी की है।

हाथी की चिंघाड़ सुनकर रास्ते से गुजर रहा बाघ हुआ अलर्ट
वायरल वीडियो के अनुसार, जंगल में हाथी की चिंघाड़ सुनकर रास्ते से गुजर रहा बाघ अलर्ट हो गया। इसके बाद बाघ दुबकर हाथियों के झुंड के जाने का इंतज़ार करने लगा। हाथियों के जाने के बाद बाघ उठकर अपने तय रास्ते में जाने लगा।

रामनगर:कॉर्बेट में गजराजों के झुंड को देख दुपके वनराज #news

झुंड की वजह से बाघ दुपक गया

कॉर्बेट के उप निदेशक दिगंत नायक ने बताया कि  हाथी बाघ के दिखने पर रुक जाते हैं जबकि बाघ अकेला हाथी व उसके बच्चे पर हमला कर देता है। झुंड की वजह से बाघ दुपक गया है। वीडियो ढिकाला का ही है।

Exit mobile version