Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: इकुखेत मे रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खोली जाने एवम 112 की तत्काल तैनाती की उत्तराखंड जनकल्याण समिति ने उठाई मांग

इकुखेत मे रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खोली जाने एवं 112 की तत्काल तैनाती के लिए उत्तराखंड जनकल्याण समिति द्वारा थानाध्यक्ष सल्ट को  एक ज्ञापन भेजा गया । 

ज्ञापन में  विनोद राम प्रधान कफलगांव पर कातिलाना हमलावार दोषियों पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग

इकुखेत मे रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खोली जाने एवं 112 की तत्काल तैनाती एवं विनोद राम प्रधान कफलगांव पर कातिलाना हमलावार दोषियों पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करने और जान की सुरक्षा और स्पेशल ट्रीटमेन्ट फ्री किये जाने के लिए सल्ट थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन भेजा गया।  ज्ञापन में उत्तराखंड जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा ने  कहा है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलो ने आम जनमानस के जीवन को भयभीत कर दिया हैं। लोगों में डर का माहौल हैं।  अब तो सामाजिक कार्यकर्ताओ और ग्राम पंचायतस्तर के जनप्रतिनिधियों को भी जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने में डर लगने लगी है ना जाने उनके साथ कब और कहा कोई अप्रिय घटना आपराधिक तत्वों द्वारा की जाय। ऐसे में महोदय से निवेदन है कि जनता की रक्षा सुरक्षा के मध्य नजर तत्काल पुलिस चौकी खोली जाय और रात को पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाय और डायल (112) पुलिस हेल्प की गाड़ी की स्पेशल तैनात की जाय।

लगातार आपराधिक मामले आने से इकुखेत, सराइखेत के पूरे इलाके का नाम हो रहा बदनाम

क्योंकि गांव-गांव तक सड़क पहुँच गई और बीच-बीच मे सुनसान जंगल से सड़क 5 से 7 किलोमीटर का सफर होता हैं। ऐसे में लोगो की जान माल का खतरा बना रहता है। और लगातार आपराधिक मामले आने से इकुखेत, सराइखेत के पूरे इलाके का नाम बदनाम और खराब हो रहा है कुछ अराजक असमाजिक लोगों द्वारा जिनका मकसद केवल और केवल पैसा कमाना हैं मात्र ऐसे लोगो को चिन्हित कर इनकी जगह जेल हैं। जिससे सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिये बहुत ही विकट समस्या हो जाती है और आने वाले बच्चों की पीढ़ी को हम देव भूमि की बजाय अपराधिक भूमि बना रहे हैं। तथा क्षेत्र में कई ओवर डीयू डेट की गाड़िया शहरों से पहाड़ो में ला कर सरे आम चल रही है इन पर सख्ताई से कार्यवाही कर बन्द होनी चाहिए। जिससे पहाड़ो का हर तरह का वातावरण दूषित हो रहा है। हर तरह की अवैध तस्करी पर रोक लगनी चाहिए ।

जनता की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी?

उत्तराखंड जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अतः मुझे और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले सामाजिक लोगों को  विशेष सुरक्षा दी जानी चाहिए। जब सरकार जनता द्वारा चुने नेता खुद की और परिवार के लिये सिक्योरिटी लेते हैं, तो जनता की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी?

Exit mobile version