ऑन लाइन कार खरीदने में ठगी होने पर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
ऑन लाइन कार खरीदने में ठगी होने पर पीड़ित ने मुकदमा कायम कराया है। विरेन्द्र सिंह बोहरा पुत्र मदन सिंह बोहरा निवासी वमनपुरी के अनुसार सोशल मीडिया में मारूती ऑल्टो कार बिक्री के लिए दर्शायी गयी थी। उसकी कीमत 80 हजार बतायी गयी थी। दर्ज मुकदमे के अनुसार विक्रेता गोपाल कृष्णा शिखर निवासी राइवल देहरादून ने बताया कि वह सेना में कार्यरत है। उड़ीसा पोस्टिंग होने के कारण कार बेच रहा है। विरेंद्र ने एडवांस में पांच हजार रुपये भेज दिये। बाकी रकम डलीवरी के समय तय हुआ। इस बीच विक्रेता ने बातों में फसाकर 44000 रुपये ऑन लाइन पियूष के नाम ले लिये। 30 जनवरी को कार की डलीवरी देनी थी। लेकिन डिलीवरी नहीं दी।
पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया
विरेंद्र ने आरोप लगाया कि उससे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो भी लिये हैं। ताकि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर हो। विरेंद्र ने आरोप लगाया कि वह कार भी नहीं दे रहा है और धमका रहा है। पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।