Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में कार्यशाला का हुआ आयोजन

विकासखण्ड सल्ट में ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन विकासखण्ड सभागार में किया गया। जिसमें समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कूड़े के पृथकीकरण, एकत्रीकरण व सड़क मार्ग तक पहुंचाने के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

इस कार्यशाला में गीले व सूखे कूड़े के पृथकीकरण, एकत्रीकरण व सड़क मार्ग तक पहुंचाने के बारे में विस्तृत जानकारी ग्राम प्रधानों को दी गयी। इस दौरान जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

मनरेगा के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की भी जानकारी उपस्थित ग्राम प्रधानों को दी गई

उन्होंने उपस्थित लोगों को केन्द्रीय वित्त से टाईड व अनटाईड धनराशि का उपयोग किस प्रकार किया जाय। उन्होंने बताया कि कई ग्राम पंचायतों में इस मद में धनराशि अवशेष रह जाती है इस सम्बन्ध में किस प्रकार से कार्य योजना बनाये की जानकारी ग्राम प्रधानों को दी। इस दौरान मनरेगा के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की भी जानकारी उपस्थित ग्राम प्रधानों को दी।

Exit mobile version