Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन भरने में आ रही समस्याओं को लेकर छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में एन ई पी के तहत वर्तमान में प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन भरने में आ रही समस्याओं को लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति जगत सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कि ये मांग

अल्मोड़ा मंगलवार को छात्र नेता गौरव सतवाल के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में छात्रों ने मांग की कि विश्वविद्यालय के एन आई पी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन भरने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बहुत से विद्यार्थियों के आई कार्ड में इनरोलमेंट नंबर नहीं चढ़े हैं जिससे विद्यार्थी परेशान हैं उन्होंने कहा कि छात्रों को आ रही समस्या का शीघ्र संज्ञा लेते हुए इसका समाधान किया जाए इस पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों से कहा कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे

ज्ञापन देने वालों में नीरज नेगी, विवेक तिवारी, अशोक सिंह मनोज सिंह, कल्पना रावत आरती रावत, भावना नेगी आदि छात्र मौजूद रहे।

Exit mobile version