Site icon Khabribox

हल्द्वानी: बागेश्वर के मूल निवासी युवक की हल्द्वानी में सड़क हादसे में मौत

बागेश्वर के मूल निवासी युवक की हल्द्वानी में सड़क हादसे में मौत हो गई ।  मूल रूप से बागेश्वर निवासी एक युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। एसटीएच में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

अपनी बहन के साथ रहता था युवक

पुलिस के अनुसार बागेश्वर,कपकोट के पोथिंग गाँव  निवासी योगेश गढ़िया (20)पुत्र नंदन गड़िया आरटीओ रोड स्थित गोविंद सिंह गरवाल कालोनी में अपनी बहन के साथ रहता था। बुधवार सुबह 8 बजे वह गैस गोदाम रोड स्थित जिम से घर को लौट रहा था। तभी छैड़ाल चौराहे के पास उसकी स्कूटी की पिकअप से भिडंत हो गई।आरटीओ चौकी में तैनात एएसआई देवकी नंदन जोशी ने बताया  हादसे में योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे तुरंत एसटीएच लेकर गए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Exit mobile version