Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी ने सीवर लाईन पड़ने के क्षेत्रों का अधिकारियों एंव स्थानीय लोगों के साथ भ्रमण करके सीवर निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के तृतीय जोन में सीवर लाईन निर्माण कार्य में तेजी लाने एंव छूटे क्षेत्रों को सीवन लाईन से जोड़ने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों एंव निर्माण करने वाली कम्पनी के अधिकारियों ऒर स्थानीय लोगों के साथ रानीधारा सड़क मार्ग, साँई बाबा काँलोनी ऒर पनियाडियार क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण करके संबधित विभाग के अधिकारियों से रानीधारा सड़क में शीघ्र सीवर लाईन डालने के निर्देश दिये।

सीवर लाईन नहीं होने से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था

विधायक  तिवारी ने कहा कि रानीधारा सड़क मार्ग काफी लम्बे समय से खराब पड़ी हैं और प्रांतीय लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मार्ग निर्माण की निविदा भी पूर्ण कर ली हैं लेकिन उक्त क्षेत्र में सीवर लाईन नहीं होने से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रवासियों को सीवर लाईन पड़ने से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 मार्च तक रानीधारा सड़क मार्ग में सीवर लाईन से संबधित निर्माण कार्य अविलम्ब पूर्ण कर लें। उसके बाद सड़क मार्ग में प्रांतीय लोक निर्माण विभाग द्वारा सुधारीकरण एंव डामरीकरण कार्य आरम्भ होने हैं। उन्होंने साँई बाबा काँलोनी, विवेकानन्द स्कूल के ऊपरी आवास एंव पनियाडियार मोहल्ले के प्रत्येक भवन को सीवर लाईन से जोड़ने के विशेष निर्देश विभाग के अधिशासी अभियन्ता को दिये। उन्होंने  विभागीय अधिकारियों एंव निर्माण करने वाली कम्पनी के अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के भी निर्देश दिये , उन्होंने  कडे़ शब्दों में कहा कि महत्वपूर्ण सीवर लाईन निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, उन्होंने निर्माण करने वाली कम्पनी के प्रतिनिधियों से स्थानीय जनता के सहयोग के साथ कार्य करने को कहा।

इस दौरान उपस्थित रहे

विधायक  तिवारी के साथ स्थानीय पूर्व प्रांतीय काँग्रेस सचिव एंव पूर्व पालिका सभासद त्रिलोचन जोशी, काँग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज, एड. हरीश पन्त, पूर्व सांख्यिकी अधिकारी दीप उप्रेती, पूर्व बॆंक प्रबन्धक अमरजीत सिंह भाकुनी, पूर्व कोषाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पन्त, हिमाँशु तिवारी, जल निगम अधिशासी अभियन्ता संजीव वर्मा, सहायक अभियन्ता डी एस रावत, अपर सहायक अभियन्ता दीपक जोशी, निर्माण कम्पनी के समीर अहमद ऒर लोकेश पाठक मौजूद थे।

Exit mobile version