Site icon Khabribox

अल्मोड़ा:भाजपा अनुसूचित मोर्चा के तत्वाधान में समाज सुधारक स्व. हरिप्रसाद टम्टा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के तत्वाधान में आज महान समाज सुधारक स्व. हरिप्रसाद टम्टा की पुण्यतिथि के अवसर पर चौघानपाटा स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर  उन्हें याद किया गया ।

तत्कालीन समय में उन्हें सामाजिक क्रांति के अग्रदूत के नाम पर भी जाना जाता है

इस अवसर पर उपस्थित अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र आर्या ने कहा कि मुंशी हरिप्रसाद टम्टा जी एक महान समाज सुधारक थे, तथा उन्होंने समाज में समतामूलक समाज के लिए जो काम किए वह समाज को एक नई दिशा प्रदान करने वाले थे।  तत्कालीन समय में उन्हें सामाजिक क्रांति के अग्रदूत के नाम पर भी जाना जाता है । उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है जिससे समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाया जा सके ।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लीला बोरा,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम लटवाल, दर्शन रावत,धर्मवीर आर्य, मनीष जोशी, नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष जगत भट्ट, नगर मंत्री दिशांत पवार,पियूष कुमार, आशीष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, रवि कुमार, पंकज कुमार, सोनिया चौहान और मीना टम्टा आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version