Site icon Khabribox

उत्तराखंड: चौकी में डयूटी करने जा रहा होमगार्ड जवान सड़क हादसे में घायल

यहां आईटीआई थाना क्षेत्र के पैगा पुलिस चौकी में डयूटी करने जा रहा एक होमगार्ड जवान सड़क हादसे में घायल हो गया। डायल 112 पर फोन करने के बाद गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया।

जानें पूरा मामला

काशीपुर से खबर सामने आई है। जसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मडुवाखेड़ा निवासी होमगार्ड धर्मेन्द्र कुमार पुत्र गोविन्द सिंह मंगलवार को बाइक से आईटीआई थाना क्षेत्र के पैगा पुलिस चौकी में डयूटी करने जा रहा था। बलवीर मैदा मिल के सामने एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी। दो बाइकों की भिडंत में होमगार्ड धर्मेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाइक चालक को हिरासत में लिया

राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। पुलिस ने घायल होमगार्ड को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version