Site icon Khabribox

अल्मोड़ा पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में विशिष्ट होली के लिए विशेष रूप में जाना जाता है-विनय किरौला

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा शनिवार को होली के अवसर पर अल्मोड़ा बाजार का भ्रमण कर अल्मोड़ावासियों को,व्यापारियों को बधाई सन्देश दिया गया ।विनय किरौला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि  कुमाऊं में शुरुआत से ही अल्मोड़ा में ही होली का विकास हुआ व होली में असली निखार आया।

देश में अपनी विशिष्ट होली के लिए अल्मोड़ा का विशेष स्थान

सनातनी वैष्णव होली को लोकव्यवहार में उतारने का काम अल्मोड़ा की होली ने ही किया,जिससे आमजन होली के रंगों को महसूस कर सके,और होली आमजन मानस के जीवन का हिस्सा बन गयी। अल्मोड़ा पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में विशिष्ट होली के लिए विशेष रूप में जाना जाता है। 

भ्रमण कार्यक्रम में मौजूद रहे

भ्रमण कार्यक्रम में सयोंजक विनय किरौला,सागर वर्मा,श्याम सिंह,अमित चौधरी,सुजीत टम्टा,जगदीश नगरकोटी,दिनेश शर्मा,निरंजन पांडेय,मयंक पंत,सूरज टम्टा, आशुतोष बिष्ट,गौरव वर्मा,केतन गरती, संजय खम्पा,शंशाक बिष्ट,आशीष बिष्ट,मनोहर सिंह नेगी,डॉ रमेश पांडेय,डॉ जी0सी0 दुर्गापाल,डॉ जी0सी0 जोशी,गिरधर रौतेला,अभय टम्टा, अक्षय टम्टा,राजेन्द्र लटवाल,गोविंद कनवाल,पंकज रौतेला,रितेश कुमार,अमित कनवाल, हरीश बिष्ट,मनोज भट्ट,कमल बिष्ट,अमित कनवाल,पंकज बोरा,सूरज लटवाल,सागर रावत, मोहित कुमार,अमन कनवाल,वंश कनवाल,देवाशीश बिष्ट,विनोद भट्ट,गौरव भट्ट आदि थे।

Exit mobile version