Site icon Khabribox

हल्द्वानी: एमबीजीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित कार्यशाला में एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से सेना में भर्ती समेत G-20 कार्यक्रम के बारे में दी गई विस्तारपूर्वक जानकारी

एम० बी ० जी० पी० जी० कॉलेज हल्द्वानी में एन ०सी०सी० 1 यू ० के० एयर विंग, 78 यू ०के० बटालियन, 24 गर्ल्स यू ० के० बटालियन के तत्वाधान में गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने की बारिकियों के विषय में सारगर्भित जानकारी दी

इस कार्यशाला में ले०कर्नल अनूप पाण्डे शौर्य चक्र ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने की बारिकियों के विषय में सारगर्भित जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र – छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा भारतीय सेना में एन० सी०सी० स्पेशल एंट्री के माध्यम से सेना में भर्ती के विषय में विस्तार से जाना। छात्र-छात्राओं को एसएसबी टेस्ट के दौरान सभी प्रक्रियाओं, ग्रुप वस्क, मेन्टल एबिलिटी के साथ यह भी बताया गया कि सकरात्मक सोच एवं लगातार प्रयास करने से सफलता अवश्य प्राप्त होगी एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए छात्र – छात्राओं को अभिप्रेरित किया गया।उक्त कार्यक्रम में डा0 विनय चन्द्र जोशी डा० अमित सचदेवा, तथा डा0 ज्योति टाम्टा ने छात्र- छात्राओं को G-20 कार्यक्रम एवं भारत की G-20 देशों के शिखर सम्मेलन में मेजबानी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


कार्यक्रम में मौजूद रहे

कार्यक्रम / का उद्घाटन डा०बी० आर०पतं, फ्लाइट ले०डा० अमित सचदेवा, डा0 विनय चन्द्र जोशी, डॉ०ज्योति टम्टा, डा0 सुरेश चन्द्र टम्टा, डा0 नवल लोहनी ने प्रतिभाग किया।

Exit mobile version