Site icon Khabribox

उत्तराखंड: राज्य परफॉर्मेंस इंडेक्स नेशनल रैंकिंग में उत्तराखंड को मिला ये स्थान, जानें

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत वर्तमान में उत्तराखंड राज्य परफॉर्मेंस इंडेक्स के नेशनल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गया है। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने यह जानकारी दी।

ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर राज्यों की रैंकिंग का किया जाता निर्धारण

इसमें योजना क्रियान्वयन में ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर राज्यों की रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लेटेस्ट रैंकिंग में उत्तराखंड इस परफॉर्मेंस इंडेक्स में नेशनल रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गया है।

केन्द्र से मिले 18 हजार आवासों के आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होने जा रही

ग्राम्य विकास मंत्री ने बताया कि केन्द्र से मिले 18 हजार आवासों के आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होने जा रही है और अब तक उत्तराखंड को मिले 47654 आवासों में से 27923 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाकर उन्हें लाभार्थियों को दे दिया गया है। आवास आवंटन के लिए ग्राम्य विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार प्रकट किया।

Exit mobile version