Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 45 वीं इंडियन मास्टर्स राष्ट्रीय बैड‌मिंटन चैंपियनशिप में अतुल जोशी ने जीता रजत , जिला बैडमिंटन संघ ने बधाई प्रेषित की

जिला बैडमिंटन संघ की एक बैठक हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में संपन्न हुई। बैठक में उत्तराखण्ड बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव बी. एस. मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार भी उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता जिला बैड‌मिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी ने तथा संचालन सचिव डॉ. संतोष बिष्ट ने किया, बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने  अतुल जोशी को बधाई प्रेषित की।

  गोवा में 19 से 26 मार्च 2023 तक आयोजित 45 वीं इंडियन मास्टर्स राष्ट्रीय बैड‌मिंटन चैंपियनशिप में जीता रजत

  गोवा में 19 से 26 मार्च 2023 तक आयोजित 45 वीं इंडियन मास्टर्स राष्ट्रीय बैड‌मिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड से प्रतिभाग कर  अतुल जोशी ने रजत पदक जीता है, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उमेश अग्रवाल राजस्थान को 15-21, 21-19 21-13 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, सेमी फाइनल में अतुल जोशी ने टूर्नामेंट की 4th  सीड पंजाब के राकेश कुमार बंसल को सीधे सेटो में 21-19 व 21-19 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पंजाब के रामलखन से 21-12 से पीछे थे और चोटिल होकर रिटायर्ड होकर मैच हार गये। इसके साथ ही अतुल जोशी ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु भी अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।

बधाई प्रेषित की

बैठक में गोकुल मेहता उपाध्यक्ष प्रशासनिक, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, उप सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत मीडिया प्रभारी डी० के० जोशी, अमरनाथ,  विजय प्रताप, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, सुरेन्द्र भंडारी, डॉ. अखिलेश, डॉ. नंदन बिष्ट, अरविंद जोशी, पी०एस. सांगा, हिमांश राज सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने अतुल जोशी को बधाई प्रेषित की। प्रभारी क्रीडाधिकारी अरुण बंग्याल ने भी अतुल जोशी को बधाई प्रेषित की है।

Exit mobile version