Site icon Khabribox

नैनीताल: उपचार के दौरान युवती ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया ये आरोप..

यहां एक युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद युवती के परिजन ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद रामनगर पीरूमदारा के भगतपुर मड़ियाल निवासी दीपिका नेगी को पीलिया होने पर परिजन उसे उसे उपचार लिए क्षेत्र के ही डॉक्टर के पास ले गए थे। जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान उसे एक इंजेक्शन लगाया। परिजनों के मुताबिक इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद दीपिका की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप

दीपिका के परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लिनिक बंद कर मौके से फरार है। परिजनों ने पुलिस से आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version