Site icon Khabribox

राष्ट्रपति,पीएम समेत सभी दलों के नेताओं ने ओडिसा के स्वास्थ्य मंत्री की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी दलों के नेताओं ने ओडिसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।

कल पुलिस जवान ने किया मंत्री पर हमला

स्वर्गीय दास को कल  रविवार को झारसुगुडा जिले के ब्रजराज नगर में एक कार्यक्रम के दौरान करीब से गोली मार दी गई थी। उनका कल शाम भुवनेश्वर के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में मंत्री दास पर हुए हमले को कायराना हिंसक घटना बताया। भारत के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “हिंसा के कायरतापूर्ण कृत्य में ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री श्री नाबा किशोर दास जी की मौत से सदमे और परेशान हूं। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
प्रधानमंत्री  मोदी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें श्री दास की मृत्यु पर गहरा दुख हुआ है।

जानें पूरा मामला

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की रविवार को जानलेवा हमले में मौत हो गई । नबदास पर एक पुलिसकर्मी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी ।  इस हमले में स्वास्थ्य मंत्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।  लेकिन इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में मौत हो गई । ब्रजराज नगर के एसडीपीओ गुप्‍तेश्‍वर भोई ने संवाददाताओं को बताया कि ओडिशा पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक गोपाल दास ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पर गोली चलाई। स्वास्थ्य मंत्री के सीने में 4-5 गोलियां लगी थी । पुलिस के अनुसार नब दास कार्यक्रम में शामिल होने ब्रजराजनगर पहुंचे थे। कार से उतरते ही एक एएसआई गोपालदास ने ही नब दास पर फायरिंग की। इस दौरान चार से पांच राउंड गोलियां चलाई गई ।गोपाल दास को तुरंत हिरासत में लिया गया । गोपाल दास ब्रजराज नगर के गांधी चाक थाने में कार्यरत था। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री नबकिशोर दास को इलाज के लिए विमान से राजधानी भुवनेश्‍वर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी कल शाम ही मृत्य हो गई थी ।

प्रभावशाली नेताओं में से एक माने जाते हैं नव किशोर दास

नव किशोर दास ने ओडिशा की झरसागुड़ा सीट से 2004 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। वह पहली बार चुनाव हार गए थे। इसके बाद 2009 में फिर उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते। 2014 में भी कांग्रेस से जीते। साल 2019 के चुनाव में वे लगातार तीसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए। नव किशोर दास क्षेत्र में प्रभावशाली नेताओं में से एक माने जाते हैं ।
 

Exit mobile version