Site icon Khabribox

उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, हादसे में भाजपा नेता के पुत्र की मौत , एक गंभीर

यहां भाजपा नेता के युवा पुत्र की मौत हो गई। इस दुखद खबर के बाद से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है ।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, एक की मौत, एक जख्मी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को  टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर गौजी नाले के पास एक बाइक अनियंत्रित होने से हुए हादसे में नगर के भाजपा नेता व ​पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के प्रतिनिधि रहे हरीश भट्ट के युवा पुत्र की मौत हो गई । हादसे में मृतक का साथी युवक घायल हुआ है।  बताया जा रहा है कि ककरालीगेट निवासी हर्षित भट्ट (22) पुत्र हरीश भट्ट और ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज वार्ड नंबर 11 निवासी हिमांशु पंत (30) पुत्र प्रकाश पंत रविवार शाम पांच बजे बाइक से चूका से टनकपुर की ओर आ रहे थे।इसी दौरान ठुलीगाड़ से आठ किमी दूर गौजी नाले पर बाइक असंतुलित होकर खाई में जा गिरी । जिसमें बाइक चला रहे हर्षित ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया । हादसे में मृतक का साथी युवक घायल हुआ है।

Exit mobile version