Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री की सुलझाई गुत्थी, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

दिनांक 06/12/2022 को वादी मो० कफील निवासी भोजपुर मौहल्ला जामा मस्जिद थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद 30प्र0 ने अपने  मामा अजिबुर्रहमान उम्र लगभग 40 वर्ष, जो विगत 20 वर्ष पूर्व से ग्राम भाकुड़ा तहसील स्याल्दे में किराये पर रहकर पशु व्यापारी का कार्य करते थे। दिनांक- 06/12/2022 को समय 01:00 बजे दिन से लापता हैं। उनके मो0न0 भी बंद आ रहे हैं और उनकी मो0सा0 भी नही मिल रही है। उक्त संबंध में राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र उदयपुर तहसील स्याल्दे में तहरीरी सूचना दी गई । जिस पर राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र उदयपुर तहसील स्याल्दे में धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दिनांक- 09/12/2022 को समय 06.30 बजे सांय स्थान ग्राम मल्ला भाकुड़ा, तोक जड़पानी, तहसील स्याल्दे में गुमशुदा अजिबुर्रहमान का शव, चश्मा, बाईक की चाबी व एटीएम कार्ड जड़पानी गधेरे के एक गुफा से बरामद होने पर अभियोग में राजस्व उ0नि0 उदयपुर द्वारा धारा 302/201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

विवेचना हस्तांतरण

अपराध गंभीर श्रेणी का होने पर श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट जनपद अल्मोड़ा के आदेशानुसार अभियोग की विवेचना दिनांक 10.12.2022 को राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा पुलिस को हस्तांतरित हुई ।

अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने हत्या के इस जघन्य अपराध को तत्काल गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद  को विवेचक नियुक्त कर सीओ रानीखेत टी0आर0वर्मा,विवेचक,एसओजी प्रभारी सुनील धानिक व एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती को शीघ्र अभियोग का सफल अनावरण कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।सीओ रानीखेत टी0आर0वर्मा के पर्यवेक्षण में विवेचक/थानाध्यक्ष सल्ट अजेंद्र प्रसाद द्वारा एसओजी/एएनटीएफ टीम की मदद लेते हुए ठोस विवेचनात्मक कार्यवाही/ सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियोग में अभियुक्त सुनील सिंह बिष्ट, उम्र 25 वर्ष पुत्र राजे सिह बिष्ट निवासी तल्ला चनोली तह0 स्याल्दे, जनपद अल्मोडा, विरेन्द्र कुमार पुत्र भगत राम निवासी ग्राम जड़पानी, तह० स्याल्दे, जनपद अल्मोड़ा को प्रकाश में लाया गया।

एक अभियुक्त फरार

जिसमें से अभियुक्त सुनील सिंह बिष्ट को दिनांक  13-12-2022 को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर मृतक की मो0सा0 UP21U-5017 को खालीगाँव के एक गधेरे में बने कलमठ से बरामद करते हुए पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।  सह अभियुक्त विरेन्द्र कुमार पुत्र भगत राम, निवासी ग्राम जड़पानी, तह० स्याल्दे, जनपद अल्मोड़ा वर्तमान में फरार  चल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

पुलिस टीम

1-थानाध्यक्ष सल्ट अजेद्र प्रसाद
2- कानि0 विपिन कुमार, थाना सल्ट
3- कानि0 सुरेंद्र कुमार, थाना सल्ट
4. का0 मनमोहन सिंह SOG/ANTF
5. का0 भूपेंद्र सिंह SOG/ANTF

Exit mobile version