Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: युवाओं के शारीरिक विकास के लिये अहम भूमिका निभायेगा ओपन जिम पार्क

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।  नगर के एनटीडी वार्ड और भिकियासैंण के गांधी पार्क में बने ओपन जिम पार्क का शिलान्यास हो गया है । जिम का शिलान्यास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया ।

ओपन जिम पार्क युवाओं के शाररिक विकास के लिये निभाएगा अहम भूमिका

अल्मोड़ा नगर के एनटीडी वार्ड और भिकियासैंण के गांधी पार्क में बने ओपन जिम पार्क का वर्चुअल शिलान्यास देहरादून से शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने किया गया।  अल्मोड़ा में पार्क 2 लाख रुपये की लागत से बना है, भिकियासैंण में इसकी लागत गांधी नगर वार्ड में 1.50 लाख रुपये आई है।अल्मोड़ा में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि ओपन जिम पार्क युवाओं के शारीरिक विकास के लिये अहम भूमिका निभायेगा।

इस दौरान मौजूद रहे

यहां सभासद सौरभ वर्मा, मनोज जोशी, अमित साह, जग बिष्ट, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, गिरीश मल्होत्रा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, ईओ त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। इधर, भिकियासैंण के गांधी वार्ड में 1.50 लाख रुपये से बने ओपन जिम पार्क का वर्चुअल कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अंबुली देवी ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, ईओ अनिरुद्ध गौड़, सभासद संजय अग्रवाल, लक्ष्मीदत्त नैलवाल, सोबन सिंह मनराल, देव गिरी गोस्वामी, बालम नाथ, उमेश नैलवाल, महेंद्र कुमार, कपिल, धन सिंह, जगदीश आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version