Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जानें माने मेकअप आर्टिस्ट अब्दुल रहीम का 85 की उम्र में निधन

अल्मोड़ा के रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है।रामलीला के जाने-माने कलाकार तथा रामलीला कमेटी कुम्पुर लालकुर्ती के वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट 85 वर्षीय अब्दुल रहीम का निधन हो गया।

रामलीला में विशेष योगदान देकर एकता की मिशाल कायम की

बता दें कि अब्दुल रहीम रामलीला में विशेष रुचि रखते थे। और वह मुस्लिम समुदाय ताल्लुक रखने के बावजूद वह रामलीला कलाकारों को जीवंत रूप प्रदान करते थे। रामलीला में विशेष योगदान देकर उन्होंने एकता की मिशाल कायम की है । उनके निधन पर रामलीला समिति सहित कलाकारों और रंगकर्म से जुड़े लोगों में शोक की लहर की दौड़ पड़ी है ।


Exit mobile version