अल्मोड़ा:नेहरू युवा केंद्र ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, सनशाइन क्रिकेट टीम रही विनर

आज  राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसमें 800 मीटर दौड़, कबड्डी , खो खो, क्रिकेट,  प्रतियोगिता आयोजित कि गई।

सनशाइन क्रिकेट टीम रही विनर

जिसमे लड़कों की दौड़ 800 मीटर प्रथम स्थान सौरभ बिष्ट द्वितीय स्थान सूरज सिंह तृतीय स्थान कुलदीप पाण्डे , क्रिकेट में सनशाइन क्रिकेट टीम विनर रही । वहीं खो- खो वा कबड़ी मे जीआईसी विनर रही वहीं प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।

उपस्थित रहे

जिसमे निर्णयक की भूमिका में धीरज रावत अतिथि के रुप में जीआईसी के प्रधानाचार्य  नंदन सिंह अधिकारी व सूरज वाणी जिला युवा अधिकारी श्री दिवाकर भाटी संचालन संदीप सिंह नयाल वॉलिंटियर आरुषि बिष्ट, नीता नेगी, वैशाली,रविंद्र कुमार  , धीरज रावत आदि लोग उपस्थित थे ।