Site icon Khabribox

हल्द्वानी: कमरे में बेसुध मिली तीन बच्चों की मां, एसटीएच में मौत

हल्द्वानी के गौलापार में तीन बच्चों की मां कमरे में बेसुध  मिली। आनन फानन में महिला को एसटीएच लाया गया, जहां महिला की मौत हो गई। मौत संदिग्ध बताई जा रही है।

जानें पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक कुंअरपुर निवासी प्रीति (25) पत्नी ओमकार परिजनों के साथ दूसरों के यहां खेती बाड़ी का काम करती थी। प्रीति की सास ओमकली ने बताया है कि बुधवार को ओमकार किसी काम से बरेली गया था। वह और अन्य लोग खेत में काम करने चले गए थे। प्रीति ने खाना लेकर खेत में आने की बात कही। काफी देर तक प्रीति खेत नहीं पहुंची तो पड़ोसन पानी लेने घर पहुंच गई। कमरा खोलकर देखा तो प्रीति बेसुध पड़ी हुई थी। परिजन प्रीति को एसटीएच ले आये। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया

गुरुवार को पुलिस की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस के मुताबिक जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया है। शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

Exit mobile version