भारतीय जनता पार्टी की मंडल कार्यसमिति की बैठक धौलछीना में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह रावत द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत तथा भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक श्रद्धा अटल बिहारी बाजपेई के हस्तलिखित पुस्तिकाएं भेंट की तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई ।

बूथ तक करने वाले कार्यकारिणी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रभारी संजय डालाकोटी आगामी कार्यक्रमों को संगठन के माध्यम से प्रत्येक बूथ तक करने वाले कार्यकारिणी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा द्वारा सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया । उन्होंने सभी पदाधिकारी पूर्ण मनोयोग से सरकार और संगठन के बारे में आम जनता तक बात रखने की अपील की। जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न योजना को चलाया जा रहा है उन्हें आमजन तक पहुंचाने का काम करें ।
कार्यकर्ताओं को आपसी तालमेल बनाकर एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आह्वान किया
जिलाध्यक्ष बहुगुणा के द्वारा कार्यकर्ताओं को आपसी तालमेल बनाकर एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आह्वान किया। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए तमाम विकास कार्यों और आम जनता के कार्यों को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने का संकल्प लेने के लिए कहा। मुख्यवक्ता के रूप में निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने पार्टी को कैसे आगे बढाने के लिए कहा उन्होंने कहा की अटल जी ने तीन दिन से तेरह माह तथा पांच साल की सरकार चलाई। देश के प्रधानमंत्री ने धारा 370व 35A जैसे कानून समाप्त कर एक मिशाल कायम किया। राम मंदिर जैसे विवादास्पद मुद्दे को माननीय न्यायालय ने फैसला देकर भाजपा की सरकार ने बनाने का काम किया उन्होंने कहा केन्द्र सरकार ने मुफ्त राशन,किसान सम्मान निधी जैसे कई कार्य किये है जिसे जरुरतमंदो तक पहुंचाने का काम करे।प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक न कहा कि मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता होने के नाते आप लोगों के बीच एक सेवक के रूप में काम करने के लिए आया काम करते रहूँगा।
कामकाजी बैठक है जिसमें जिसमें पंचपरमेश्वर के बारे में बताया
उन्होंने कहा यह बैठक एक कामकाजी बैठक है जिसमें जिसमें पंचपरमेश्वर के बारे में बताया उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष वह भूत अध्यक्ष यह पंचपरमेश्वर के आधार पर कार्य करने की परिपाठी है।उन्होंने कहां भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता को समाज विशेष नजरों से देखता है ।उन्होने कहां कि संगठन व सरकार के कार्यों को जन- जन तक पहुंचाने का काम करने की जरुरत है। शर्मा जी ने कहा की गरीब कल्याण जैसे योजना को चलाकर जिससे किसी परिवार गरीब को भूखा न सोना पड़े ।भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रंजीत सिंह भंडारी को फूलमलाओं व अटल जी की पुस्तिका भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर जिला मिडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, जिला कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह राणा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बोरा,शिव मंगल पांडे, धीरज सिंह नेगी, कैलाश चंद भट्ट, मंत्री सुरेश राम, सुनीता देवी, बालम सिंह कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह मीडिया प्रभारी रवि नेगी संयोजक, शंकर सिहं सुप्याल, सोशल मीडिया संयोजक पंकज सिहं चम्याल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश वाणी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष दरबान सिंह बिष्ट ,देवेंद्र सिंह ,रूप सिंह, दयाकृष्ण ,धर्म सिंह ,नंदन सिंह ,संजय सिंह नेगी, विमला देवी, सुनीता देवी, गिरीश सिंह ,प्रताप सिंह, कमलेश आर्य ,मोहन सिंह, बसंत लाल ,गोविंद राम ,रूप सिंह,आदि उपस्थित थे।संचालन मंडल महामंत्री शंकर कुमैया व दीवान सिंह ने किया ।