Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सीओ रानीखेत ने थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष के दृष्टिगत व्यापार मंडल /होटल एसोसिएशन/टैक्सी यूनियन एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गोष्ठी

आज दिनांक 30.12.2022 को सीओ रानीखेत श्री तिलक राम वर्मा द्वारा SHO रानीखेत नासिर हुसैन की उपस्थिति में थर्टी फर्स्ट एवं आगामी नववर्ष के दृष्टिगत कोतवाली रानीखेत  में व्यापार मंडल  पदाधिकारी/होटल एसोसिएशन/टैक्सी यूनियन एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। थर्टी फर्स्ट/ नव वर्ष के दृष्टिगत शांति/कानून एवं यातायात व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा कर विचार विमर्श किया गया ।

यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग की अपील

साथ ही सभी से शांति एवं यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग की अपील की गयी। थाना पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले हुड़दंगियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version