Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शराब पीकर कार चलाने पर चालक गिरफ्तार, कार सीज, बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक का 10 हजार का चालान

दिनांक- 04.01.2023 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी द्वारा पुलिस बल के साथ चैंकिग के दौरान अल्मोड़ा रोड रनमन के पास वाहन संख्या- यू0पी0- 32- 1970 अल्टो कार को रोककर चेक किया तो कार चालक पाल सिंह निवासी ग्राम टाना, सोमेश्वर बिना डीएल, बिना किसी वाहन कागजात के शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाता पाया गया, जिसे मौके पर गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

चैकिंग के दौरान शराब पीकर सार्वजिनक स्थान पर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति प्रेम सिंह निवासी टाना सोमेश्वर को उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक का पुलिस एक्ट में 10 हजार का चालान

सोमेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत बिना पुलिस सत्यापन के निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों व फड़/फेरी का कार्य करने वालों का सत्यापन हेतु  सघन सत्यापन अभियान चलाया गया इस दौरान कस्बा बसोली में 01 मकान मालिक द्वारा अपने मकान में बिना पुलिस सत्यापन कराये बाहरी व्यक्तियों को किरायेदार रखा था।  मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्यवाही कर  10000/-  रुपये का कोर्ट चालान किया गया।

अल्मोड़ा पुलिस की जनमानस से अपील-

बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार न रखे, किरायेदार रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन अवश्य करा लें।

Exit mobile version