सोबन सिंह जीना परिसर के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने हिंदी विभाग की डॉ ममता पंत की पुस्तक ‘प्रयोजनमूलक हिंदी’ का विमोचन किया।
एक महत्वपूर्ण पुस्तक का लेखन किया गया है, जो विद्यार्थियों के लिए लाभदायी होगी
विमोचन अवसर पर कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा पुस्तक के प्रकाशन के लिए डॉ ममता पंत को बधाई। एक महत्वपूर्ण पुस्तक का लेखन किया गया है। जो विद्यार्थियों के लिए लाभदायी होगी। उन्होंने हिंदी विभाग के शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे ही आगे बढ़ते रहें, विभाग का नाम रोशन करते हुए विश्वविद्यालय के हित में अपना योगदान दें। उन्होंने इलाचन्द्र जोशी, शैलेश मटियानी, गुमानी, मनोहर श्याम जोशी, गोबिंद बल्लभ पंत आदि हिंदी एवं कुमाउनी साहित्यकारों पर दृष्टि डालकर साहित्य पर विस्तार से चर्चा की। डॉ.ममता पंत की इस पुस्तक में प्रयोजनमूलक हिंदी,पत्राचार, संक्षेपण एवं पल्लवन, भाषा कम्प्यूटिंग, संपादन कला, मीडिया लेखन, प्रमुख जनसंचार माध्यमों की विस्तार से जानकारी दी गयी है।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
विमोचन अवसर पर हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति आर्या, डॉ गीता खोलिया, डॉ ममता पंत, डॉ तेजपाल सिंह, डॉ माया गोला, डॉ बचन लाल, डॉ ललित चन्द्र जोशी, डॉ प्रतिमा , जयवीर सिंह नेगी, वैयक्तिक सहायक विपिन जोशी, गोविंद मेर आदि उपस्थित रहे।