Site icon Khabribox

अल्मोड़ा के यशराज ने सेना में अफसर बनकर बढ़ाया प्रदेश का मान

अल्मोड़ा के यशराज ने सेना में अफसर बनकर प्रदेश समेत जिले का मान बढ़ाया है । बता दें कि यशराज के पिता भी सेना में  कैप्टन रह चुके हैं ।

सोमेश्वर निवासी यशराज सिंह खराई बने सेना में अफसर

अल्मोड़ा के सोमेश्वर निवासी यशराज सिंह खड़ाई सेना में अफसर बन गए हैं । यशराज के पिता मदन सिंह खड़ाई सेना से रिटायर्ड कैप्टन है । उनकी माता का नाम उमा देवी है। वे मूल रूप से बजेल रनमन निवासी है । उनकी प्रारंभिक शिक्षा दरमिया आनंद वैली  सोमेश्वर से संपन्न हुई है और हाईस्कूल की जम्मू कश्मीर और इंटरमीडिएट देहरादून से संपन्न हुई है ।उनकी बड़ी बहन रजनीं खराई सोमेश्वर कॉलेज पहली अध्यक्ष रह चुकी हैं । यशराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है ।

Exit mobile version