Site icon Khabribox

हल्द्वानी: बारह जनवरी से गायब है रानीखेत की मीना, नामकरण समारोह में होने जा रही थी शामिल

रानीखेत की मीना अधिकारी दिनांक बारह जनवरी से गुमशुदा है । मीना की तलाशी के लिए परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं चल पाया है । आखिरकार परिजनों ने मीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है ।

नामकरण समारोह में होने जा रही थी शामिल

बीते 12 जनवरी 2023 को अल्मोड़ा जनपद रानीखेत तहसील मजखाली निवासी मीना अधिकारी नामकरण समारोह में शामिल होने के लिए हल्द्वानी कुसुमखेड़ा अपने भाई के घर के लिए निकली थी। कालू साईं मंदिर से मीना  टुकटुक में कुसुमखेड़ा के लिए बैठी लेकिन घर नहीं पहुंची। उसके बाद मीना का फोन भी लगातार बंद आ रहा है।

हल्द्वानी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिली तो आखिरकार परिजनों ने इसकी शिकायत हल्द्वानी थाने में दर्ज करा दी। अगर मीना की कोई सूचना मिलती है तो 975627548 फोन नंम्बर या नजदीकी पुलिस चौकी में दे सकते है।

Exit mobile version