Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नेहरू युवा केंद्र द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हवालबाग के सभागार में आयोजित, समस्त कानूनों के बारे में दी गई जानकारी

नेहरू युवा केंद्र द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आज हवालबाग के सभागार में संपन्न हुई ।

प्रथम दिवस योगेश भट्ट ने अपने विचारों को युवाओं के बीच रखा

जिसमें विभिन्न स्थानों के बच्चों ने इस कार्यशाला में भाग लिया प्रथम दिवस  में योगेश भट्ट ने अपने विचारों को युवाओं के बीच पर रखा । उन्होंने बताया कि हम किस प्रकार स्किल डेवलपमेंट से आगे बढ़ सकते हैं जिसका मुख्य उद्देश्य युवा नेतृत्व व युवा भविष्य को किस प्रकार आगे ले जा सकता है।

डी.सी सिविल जज ने युवाओं को समस्त कानूनों के बारे में बताया

वही द्वितीय दिवस में अल्मोड़ा के डी.सी सिविल जज ने युवाओं को समस्त कानूनों के बारे में बताया कि किस प्रकार कोई अपराधी अपराध करता है तो उस पर कौन सा एक्ट लगता है और अगर कहीं कोई भी घटना हो तो आपको छुपाना नहीं है बच्चों ने उनसे अनेक प्रकार के प्रश्न किए तथा अपने विचारों को व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में डीएम, एसएसपी, एसआई सोमेश्वर ,धर्म सिंह ,व एन वाई के जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी , रविशंकर मिश्रा ,योगेश भट्ट , किरन बिष्ट , अविनाश, रविन्द्र कुमार , संदीप सिंह नयाल, नीता नेगी , धीरेंद रावत , रुचि कुटोला, दीक्षा सुयाल आदि लोग उपस्थित थे ।

Exit mobile version