यहां बेटे ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने पर कुल्हाड़ी से मारकर मां की हत्या कर दी । घटना के समय घर पर कोई भी नहीं था इस पर बेटा मां को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया । पुलिस ने जंगल से आरोपी को ढूंढ कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले भी जेल में पांच साल की सजा काट चुका है ।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये मामला पड़ोसी देश नेपाल से है । नेपाल के कैलाली जिले के लम्कीचुहा नगर पालिका के वार्ड नंबर छह निवासी 40 वर्षीय राम थारु ने अपनी 71 वर्षीय मां लगनी देवी को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन मांगी थी। जिस पर मां लगनी देवी ने घर के खर्च के लिए रखे रुपये देने से इंकार कर दिया। इस पर बेटे ने गुस्से में पास में रखी कुल्हाड़ी से सीधे अपनी वृद्धा माता पर वार कर दिया।जिसके बाद वह जंगल की ओर भाग गया। घटना के समय कोई घर पर मौजूद नहीं था। इस पर जब पड़ोसी को वारदात के बारे में पता चला तो वह बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले गया। जहां से डॉक्टरों ने महिला की हालत गम्भीर बताते हुए धनगढ़ी अस्पताल भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया ।
आरोपी गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को जंगल से गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है । वहीं बताया जा रहा है कि आरोप इससे पहले भी हत्या के आरोप में पांच साल जेल में रहा चुका है ।