Site icon Khabribox

उत्तराखंड: एमबीबीएस के चवालीस छात्रों पर लगा ग्यारह लाख का जुर्माना, एक हफ्ते के भीतर भरना होगा जुर्माना

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है । हल्द्वानी के एमबीबीएस के लगभग चवालीस छात्रों पर ग्यारह लाख का जुर्माना लगाया गया है।

जानें पूरा मामला

शुक्रवार रात राजकीय मेडिकल कॉलेज में  एमबीबीएस के सेकेंड ईयर के छात्रों ने जूनियर छात्र को वीडियो कॉल की और  अपशब्द कहे और उनकी रैगिंग ली। इसकी जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अलर्ट हो गया और आरोपी छात्रों पर  जुर्माना लगाया गया है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार एनएमसी ने रैगिंग प्रकरण में न्यूनतम जुर्माना राशि 25 हजार रुपये तय की है। इस तरह कुल जुर्माने की रकम 11.25 लाख रुपये होती है। बता दें कि एमबीबीएस सेकेंड ईयर के 44 छात्रों पर सवा ग्यारह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि रैगिंग के मुख्य आरोपी पर 50 हजार जबकि अन्य 43 विद्यार्थियों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। सभी आरोपी छात्रों को एक हफ्ते के भीतर जुर्माना जमा करना होगा।

आज जारी होगा आदेश

अरुण जोशी, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी ने मामले को लेकर कहा किजुर्माना राशि जमा करने के लिए सोमवार को आदेश जारी हो जाएगा। संबंधित छात्रों को एक हफ्ते में राशि जमा करनी होगी। जिस सीनियर छात्र के मोबाइल से वीडियो कॉल की गई थी, उसे हॉस्टल से निकालने का फैसला किया गया है। साथ ही उसके अभिभावकों को बुलाया गया है।

Exit mobile version