Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस बल व कैंट बोर्ड के पदाधिकारियों ने साथ मिलकर हटाया अतिक्रमण,सभी दुकानदारों को दी ये उचित हिदायत

एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय, ने नगर रानीखेत में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त  रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक रानीखेत को निर्देशित किया गया है। SHO रानीखेत नासिर हुसैन द्वारा व0उ0नि0  सुनील सिंह बिष्ट व पुलिस बल के साथ कैंट बोर्ड रानीखेत के पदाधिकारियों के सहयोग से संयुक्त रुप से नगर रानीखेत में अतिक्रमण हटाने हेतु चैकिंग अभियान चलाया गया।

सभी से दुकान का सामान अंदर रखवाकर अतिक्रमण हटाया गया

इस दौरान जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का सामान सड़क पर बनी सफेद पट्टी के बाहर लगाकर सड़क पर अतिक्रमण किया था उन सभी से दुकान का सामान अंदर रखवाकर अतिक्रमण हटाया गया । सभी दुकानदारों को सड़क पर बनी सफेद पट्टी के अन्दर ही अपनी दुकान लगाने व भविष्य में पट्टी से बाहर कोई भी सामान लगा पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किए जाने की उचित हिदायत दी गई। साथ ही सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने  ना देंने की अपील

लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों से अपील की गयी कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को ना दें।

Exit mobile version