Site icon Khabribox

ब्रेकिंग न्यूज़: बागेश्वर जिले के कपकोट में दो सगे भाइयों पर अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार से किया हमला..एक की मौके पर मौत

बागेश्वर से जुड़ी एक दुखद एवं दर्दनाक खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले के कपकोट में रविवार रात करीब 12:30 दो लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है इसका इलाज किया जा रहा है।

विवाद के चलते अज्ञात युवकों ने दो सगे भाइयों पर धारदार हथियार से किया हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट के हर सिंहबघर गांव में रात्रि जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। किसी बात पर विवाद होने पर अज्ञात युवकों ने दो सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा।

Exit mobile version