Site icon Khabribox

अल्मोड़ा : नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा आयोजित की गई ग्राम व ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता

स्याल्दे ब्लॉक के देघाट में नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा ग्राम स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि पूरन रजवार , गिरीश चंद्र चतुर्वेदी , भगत सिंह पूरन चंद्र पंचोली , नरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

डिस्टिर्कट कोडिनेटर दिवाकर भाटी के सानिध्य में यह प्रतियोगिता आयोजित

नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा किये गए इस कार्यक्रम में डिस्टिर्कट कोडिनेटर दिवाकर भाटी के सानिध्य में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई व nyk वॉलिंटिर संदीप सिंह नयाल व निर्णायक की भूमिका में चन्दन मनराल व संचालक दिव्यांशु चतुर्वेदी , सूरज मनराल , ललित मनराल द्वारा सम्पन्न किया गया ।

खेल कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ये रहे प्रथम

खेल कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान- प्रकाश सिंह , द्वितीय स्थान मनोज चौनियाल तृतीय ललित मोहन सिंह रहे ।बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रथम रिया नेगी , द्वितीय हर्षिता बलोदी , तृतीय स्थान पायल ।लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान करन बंगारी , द्वितीय धीरज बंगारी , तृतीय विवेक उप्रेती रहे । खो खो प्रतियोगिता व कब्बडी प्रतियोगिता में देघाट यूथ क्लब द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

विजेताओं को किया गया पुरुस्कृत

कार्यक्रम के पश्चात सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो के साथ पुरुस्कृत किया गया ।

Exit mobile version