Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: घर से सौ मीटर दूरी पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला युवक का शव

यहां एक युवक का घर से करीबन सौ मीटर दूरी पर शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला । सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायतनामे के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गुरुवार की रात से गायब था युवक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक धौलादेवी ब्लॉक स्थित भनोली के डुंगरा क्षेत्र में एक युवक का शव घर से करीब सौ मीटर दूरी पर संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। 27 वर्षीय नंदन सिंह पुत्र किशन सिंह टैक्सी चलाता था। गुरुवार रात वह घर से कही निकल गया था। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। आज सुबह उसका शव घर से सौ मीटर दूर पड़ा मिला ।

परिजनों में कोहराम

राजस्व उपनिरीक्षक महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वहीं युवक की मौत के बाद से युवक के परिजनों में कोहराम है। 

Exit mobile version