March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: एस.एस.जे. विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में ई- बुक की होगी सुविधा- कामेश कुमार

छात्र नेता कामेश कुमार ने अधिष्ठता प्रशासन को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को तीन वर्ष पूर्ण हो जाने के बावजूद भी इस परिसर के पुस्तकालय में पुस्तकों का अभाव है। जिसको शीघ्र अतिशीघ्र उपलब्ध कराए।

छात्र-छात्राओं के मध्य जल्द से जल्द संचालित की जाए ई- बुक

वर्तमान युवा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में पुस्तकालय द्वारा ई-बुक का संचालन (ऑनलाइन माध्यम द्वारा) एक अपने स्वयं के वेब पोर्टल द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं के मध्य जल्द से जल्द संचालित कराएं ।

समस्त छात्र छात्राओं को दी जाए जानकारी

एस.एस.जे. विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल में उपस्थित अन्य ई-पुस्तकालय का भी विवरण प्रत्येक प्रध्यापक द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं के मध्य किया जाय। जिससे उनकी शिक्षा को सहयोग व समर्थन प्रदान हो।

छात्र नेता कामेश कुमार ने लाइब्रेरी को डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का अपना वादा किया पूरा

छात्र नेता कामेश कुमार ने छात्राओं से लाइब्रेरी को पूर्ण रूप से डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का अपना वादा किया पूरा। डिजिटल लाइब्रेरी में समस्त विषय की पुस्तकें डिजिटल माध्यम से उपलब्ध होंगी। डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा एक लिंक जारी किया गया- https://ndl.iitkgp.ac.in  लिंक के माध्यम से मॉक टेस्ट, पेपर से संबंधित नोट्स, बुक्स पीडीएफ, वीडियो लैक्चर, ऑडियो लैक्चर आदि सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी।

उपस्थित रहे

छात्र नेता कामेश कुमार, रितिक राज, वैभव जोशी, हर्ष पवार, रवि कोहली, प्रदीप मेहता, सिद्धार्थ मेहरा, सागर प्रसाद उपस्थित रहे।