Site icon Khabribox

मॉलदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्‍दुल्‍ला यामीन को धनशोधन और रिश्‍वत के मामले में 11 वर्ष के कारावास की सजा

मॉलदीव में पूर्व राष्‍ट्रपति अब्‍दुल्‍ला यामीन को धनशोधन और रिश्‍वत के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 11 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है। यामीन पर आरोप था कि उन्‍होने  अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आरा द्वीप में रिजॉर्ट बनाने के लिए निजी कंपनी से 10 लाख डॉलर रिश्‍वत ली।

2019 में सरकारी खजाने में गबन करने पर पांच साल की कारावास की मिली थी सजा

2018 में सत्‍ता खोने के बाद, यामीन को 2019 में सरकारी खजाने में गबन करने पर पांच साल की कारावास की सजा दी गई थी और 50 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। सजा सुनाए जाने के बाद यामीन को 2020 में नजरबंद कर दिया गया था। रिहाई के बाद अब्‍दुल्‍ला यामीन ने सक्रिय राजनीति में वापसी की है।

Exit mobile version