Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: डीएम ने बारात वाहन हादसे के मजिस्ट्रीयल जांच के दिए आदेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। डीएम वंदना ने तहसील अल्मोड़ा के बखरियाटना नौगांव में बारात वाहन हादसे के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, बीते तीन दिसंबर सुबह नौ बजे एक बारात का वाहन संख्या यूके 18एच 6578 बखरियाटाना नौगांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गये थे। डीएम ने वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच को एसडीएम अल्मोड़ा को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने जांच अधिकारी को वाहन दुर्घटना के कारणों की पूरी जांच कर आख्या एक पक्ष के अंदर डीएम कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

डीएम ने  दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

इधर, ग्राम चौना, राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र पाखुड़ा, तहसील रानीखेत के समीप हुए सड़क हादसे की भी डीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version