अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । अल्मोड़ा की गुंजन का ताइक्वांडो चैंपियनशिप महिला और पुरुष वर्ग के लिये राष्ट्रीय रेफरी के रूप में चयन हुआ है।
तीन जनवरी को चैंपियनशिप का होगा आयोजन
स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एकेडमी अल्मोडा के महासचिव कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी देकर बताया कि आगामी तीन जनवरी अमृतसर में आयोजित चैंपियनशिप में गुंजन बतौर राष्ट्रीय रेफरी के रूप में प्रतिभाग करेंगी ।
खेल प्रेमियों ने खुशी जताई
गुंजन के चयन पर विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व भाजयूमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, प्रधानाचार्या मंजू बिष्ट, गीता मेहरा, दीवान सिंह, देवेश बिष्ट, गिरीश मल्होत्रा, रंजना भंडारी, हरीश बनौला, प्रदीप गुरुरानी, भावना मल्होत्रा, सौरभ पांडे, जीपी पंकज, बबीता सामंत, कमल जोशी समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।