Site icon Khabribox

उत्तराखंड: प्रदेश के इस थाने को देश भर में मिला टॉप थ्री का दर्जा, सीएम धामी बोले पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का है प्रतिफल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है । नेपाल सीमा से लगे जनपद चंपावत का बनबसा की आजकल चर्चा हो रही हैं। क्योंकि देश के टॉप थ्री थानों में बनबसा थाना शुमार हो गया है।  अभी थाने को कौनसा स्थान मिला है ये बीस जनवरी के पश्चात ही पता लगेगा । बता दें कि अपराध नियंत्रण और आम नागरिकों के साथ व्यवहार आदि मानकों के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय टॉप थानों का निर्धारण करता है ।

सीएम धामी ने कहा यह है बड़ी उपलब्धि

बनबसा पुलिस स्टेशन को देश के सर्वोत्तम 3 पुलिस स्टेशन में शामिल किए जाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी उपलब्धि कहा है| उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश में सुशासन एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल है। 

2022 में मिली थी सातवीं रैंक

बता दें कि बनबसा थाने को 2022 में भी सातवीं रैंक मिली थी । लेकिन इस बार थाना टॉप थ्री में शामिल हो गया है। चंपावत के एसपी देवेंद्र पींचा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मिलने वाले इस पुरस्कार की पुष्टि की है।  बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण को दिल्ली में 20 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा । नेपाल सीमा से लगे उत्तराखंड राज्य का एकमात्र इमीग्रेशन (अप्रवासन) चेक पोस्ट भी बनबसा में है ।  नेपाल के लिए यहां से वैध आवाजाही होती है और रोजाना औसतन 3000 से अधिक देशी-विदेशी लोगों की आवाजाही होती है।   साथ ही सीमा से होने वाली मानव तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में भी तीन दशक पहले से बने इस थाने और बनबसा शारदा बैराज पुलिस चौकी ने शानदार भूमिका का निर्वहन किया है। 


Exit mobile version