Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां चलती स्कूटी बनी आग का गोला, बाल -बाल बचा स्कूटी सवार

यहां चलती स्कूटी में भीषण आग लग गई। और देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई।  इस बीच गनीमत यह रही कि स्कूटी सवार आग की चपेट में नही आया ।

चलती स्कूटी में लगी आग, बाल -बाल बचा स्कूटी सवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र की हैं।  शनिवार की शाम हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती स्कूटी में आग लग गई ।बताया जा रहा है  स्कूटी सवार अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए जमालपुर जा रहा था । कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 7:30 बजे हरिद्वार की ओर से मालपुर जा रहे कनक दीक्षित निवासी वीरभद्र ऋषिकेश की स्कूटी जैसे ही गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बाहर हाईवे पर पहुंचे, तो अचानक उसकी स्कूटी से धुआं निकलने लगा । इससे पहले वह कुछ समझ पाता स्कूटी ने आग पकड़ ली ।  देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई।  इस बीच आस पास के लोगों ने आग की सूचना विभाग  को दी और मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग को बुझाया । इस बीच गनीमत यह रही कि हादसे में स्कूटी सवार आग की  चपेट में नहीं आया। 

Exit mobile version