Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बेतालनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज साह के आकस्मिक निधन पर समिति के सदस्यों ने शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना कर दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा से दुखद खबर सामने आई है।  नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष ,जिला अध्यक्ष सूरज साह  का आज दिनांक 25/12/2022 दिसंबर को देहरादून में निधन हो गया हैं ।आज  पूरे नगर में शोक की लहर है  ।

सम्पूर्ण जीवन व्यापार मंडल और व्यापारियों की सेवा में लगाया

स्वर्गीय सूरज साह ने अपना सम्पूर्ण जीवन व्यापार मंडल और व्यापारियों की सेवा में लगाया था, वह 72 वर्ष के थे , नगर में स्थित श्री बेतालनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष भी थे।  बेतालनाथ मंदिर की जो कायाकल्प हुई है वह उनके अथक प्रयासों के द्वारा हुई है वह प्रतिदिन एक बार  मंदिर पर आवश्यक रूप से जाकर  वहां की हर गतिविधियों पर नजर रखते थे । समिती के अध्यक्ष स्वर्गीय सूरज साह द्वारा ही बेतालेश्वर धाम में बैशाखी मेले को सर्वप्रथम प्रारंभ कराया गया ।

बेतालनाथ सेवा समिति ने गहरा दुख व्यक्त किया

आज बेतालनाथ सेवा समिति ने इस दुख की घड़ी में गहरा दुख  व्यक्त किया है व श्री बेताल नाथ महादेव से प्रार्थना की है हैं कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे, और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें ।

शोक सभा में उपस्थित रहे

शोक सभा में मंदिर के महंत राहुल गिरी महाराज, पुजारी दिनेश जोशी, महामंत्री दिनेश गोयल ,कृष्ण मुरारी अग्रवाल, मनोज वर्मा, मनोज साह, राजेंद्र बिष्ट एल,अभय साह, रामअवतार, कमलेश जोशीकैलाश जोशी, दीपक तिवारी, नीरज रावत आदि लोग उपस्थित थे ।

Exit mobile version