अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने अपने दो दिवसीय ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत अपनी विधानसभा के दूरस्थ भैंसियाछाना ब्लाँक के नौ ग्रामसभाओं में पँहुचकर अलग- अलग स्तर पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जन चौपाल लगाई । विधानसभा के ग्रामसभा थिकलना, बॊडा़, थाला, निशनैली, धौलनेली, कतोंजिया, जामडी़, कोटा, त्रिनॆली में पँहुचकर ग्रामीण जनता से रूबरू होकर उनकी जनसमस्याओं को चौपाल के माध्यम से सुना।
स्थलीय भ्रमण के माध्यम से निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये
उन्होंने पेयजल, विद्युत, सिंचाई और पी एम जे एस वाई से संचालित सड़कों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को तत्काल आदेश दिये और साथ ही साथ भ्रमण में आये अधिकारियों को स्थलीय भ्रमण के माध्यम से निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। विभिन्न चौपालों में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि विधानसभा की जनता ने जो विश्वास एंव आर्शीवाद उन्हें दिया हैं। उसके लिए उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के विधायक के तौर पर वह हरसंभव अपनी विधानसभा की समस्याओं के निदान के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रदेश की धामी सरकार के समक्ष अपनी विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को विधानसभा और अन्य माध्यमों से उठा रहे हैं , अगर प्रदेश की सरकार उनकी विधानसभा की समस्याओं के निराकरण के लिए गम्भीर नहीं हुई तो वह सड़क से लेकर विधानसभा के भीतर तक बड़े संघर्ष के लिए भी भविष्य में तैयार बैठे हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपने हर संघर्ष में साथ देने की बात कही। क्षेत्र की जनता अपने विधायक को हरसंभव संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया।
विधायक निधि से 20 लाख की धनराशि देने की घोषणा
जन चौपाल में विधायक मनोज तिवारी ने विभिन्न ग्रामसभाओं के विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 20 लाख की धनराशि देने की घोषणा की।इस अवसर पर ग्रामीण जनता ने अपने विधायक का ढोल- नगाडो़ ऒर फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
विधायक मूक तिवारी के साथ भ्रमण में भैंसियाछाना कांग्रेस ब्लाँक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल, ब्लाँक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डेय, त्रिलोचन उप्रेती ,कांग्रेस पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरीश भट्ट, गोधन सिंह, कुमार आर्या, केवलानन्द भट्ट, बिहारी लाल, महेन्द्र प्रसाद, गोपाल भट्ट, प्रताप सिंह, हीरा सिंह, गोपाल सिंह , गोधन सिंह, नरेन्द्र वाणी, चन्दन सिंह, नारायण सिंह, पूरन राम, राजेन्द्र राम, बहादुर राम, लीलाधर भटट, नारायण दत भटट, केशव दत भटट, गोपाल दत भटट, भगवान सिंह, राजेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, दनीराम, यशपाल सिंह, नैन सिंह आदि थे।आयोजित विभिन्न जन चौपालों में अनेक ग्रामप्रधान, सरपंच , क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित पूर्व पंचायत प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या ग्रामीण जनता उपस्थित रही।