Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधु ने चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में की बैठक, दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधु ने सचिवालय में चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए कहा कि 2 साल बाद फिर से शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आने वाले समय के लिए हमें अपने यात्रा सिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है।

रोप-वे और रेलवे प्रोजेक्ट पूर्ण हो जाने के बाद यात्रियों की संख्या अत्यधिक बढ़ेगी

उन्होंने कहा कि रोप-वे और रेलवे प्रोजेक्ट पूर्ण हो जाने के बाद यात्रियों की संख्या अत्यधिक बढ़ेगी, जिससे आने वाले समय में हमें अपने यात्रा मार्गों में सभी प्रकार की सुविधाओं में काफी सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए एक डेडीकेटेड बारामासी सिस्टम तैयार करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इसके लिए एक ऐसा सिस्टम विकसित करना होगा जो ऑफ सीजन में भी यात्रा मार्गों और धामों में लगातार सुधारीकरण का काम करता रहे।

4 हफ्ते बाद इसकी पुनः बैठक की जाएगी

मुख्य सचिव ने ऋषिकेश रजिस्ट्रेशन सेंटर को बड़े स्तर पर बनाए जाने के साथ ही ट्रैकिंग रूट्स और भूमि उपलब्ध होने पर यात्रा मार्गों में भी परमानेंट टॉयलेट स्ट्रक्चर स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगती है उनके रहने-खाने आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु चारों धामों में ट्रांजिट हॉस्टल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर भी फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि 4 हफ्ते बाद इसकी पुनः बैठक की जाएगी।

इस अवसर पर रहे उपस्थित

इस अवसर पर कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार एवं सचिव  सचिन कुर्वे सहित अन्य अधिकारी और सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version