आज हेमवती नंदन बहुगुणा खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा विकासखंड ग्राम स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया है । जिसमें दौड़ रस्साकशी बैडमिंटन व टेबल टेनिस खेल आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए ।
इस अवसर पर रहे उपस्थित
निर्णयक की भूमिका में निर्मला व कृष्णा व अतिथि के रुप में विधायक मनोज तिवारी, डीएसओ अरुण बनियाल और पूर्व ग्राम प्रधान हरीश कनवाल जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी संचालन संदीप सिंह नयाल वॉलिंटियर आरुषि बिष्ट नीलाक्षी बिष्ट सागर सिंह बिष्ट कृष्ण कुमार एमटीएस रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे ।