Site icon Khabribox

पिथौरागढ़ : देवकी जोशी को मिला द स्मार्ट इंडियन एचीवर्स अवार्ड

पिथौरागढ़ सीमांत की देवकी जोशी को द स्मार्ट इंडियन एचीवर्स अवार्ड मिला है। इंटलेक्चुअल पीपुल अचीवमेंट फैडरेशन और वरदान ने उद्यमिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान दिया है।

देवकी जोशी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

देहरादून में हुए सम्मान कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सौरव बहुगुणा भी मौजूद रहे। उन्होंने देवकी जोशी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व भी उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

कुमाऊं नमकीन उद्योग बतौर पूरे देश में प्रसिद्ध

पर्वतीय अनाजों-दालों पर व्यापक शोध व इन अनाजों एवं दालों से नमकीनों का आविष्कार करने के लिए देवकी  खासी चर्चित रही हैं। मडुवा से तैयार की जाने वाली नमकीन को लोगों ने खूब सराहा है। उनका कुमाऊं नमकीन उद्योग बतौर पूरे देश में प्रसिद्ध हैं।

Exit mobile version