Site icon Khabribox

उत्तराखण्ड: विवेचना के दौरान शिथिलता व लापरवाही बरतने पर पांच उप निरीक्षकों को किया गया निलंबित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है । आज पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देहरादून में नियुक्त उप निरीक्षकों को विवेचना के दौरान शिथिलता व लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया

जिसमें म0उ0नि0 विनयता चौहान,उ0नि0 दीनदयाल सिंह, उ0नि0 मिथुन कुमार,उ0नि0 सतवीर सिंह, उ0नि0 सनोज कुमार, को निलंबित किया गया ।

किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

साथ ही सभी विवेचको को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले व विवेचना में ठोस व प्रभावी कार्यवाही ना कर अनावश्यक रूप से विवेचना को लंबित रख समय से निस्तारित न करने वाले विवेचकों व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version