Site icon Khabribox

उत्तराखंड: उत्तराखंड उद्यान विभाग के अपर निदेशक आरके सिंह को किया गया सस्पेंड

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है ।उत्तराखंड उद्यान विभाग के अपर निदेशक आर के सिंह को सस्पेंड  कर दिया गया है ।

काम में लापरवाही के चलते लिया गया फैसला

बताते चलें कि आरके सिंह पहले से ही काम में लापरवाही को लेकर विवादों से घिरे रहे हैं ।   लिहाजा अब इस मामले पर अपर सचिव कृषि रणबीर सिंह चौहान ने उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि प्रारंभिक जांच में अपर निदेशक के खिलाफ निदेशालय में तैनात होने के बावजूद मुख्यालय से बाहर कार्य करने, मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, मुख्यालय द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन न करने व निर्देशों की अवमानना के आरोपों की पुष्टि हुई।इसके अलावा उन पर उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन न करने और कनिष्ठ अधिकारियों को विभागीय कार्यों में सहयोग न देने के भी आरोप हैं। इनकी भी प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए अपर सचिव कृषि रणबीर सिंह चौहान द्वारा उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।


Exit mobile version