Site icon Khabribox

उत्तराखंड: धर्मशाला के कक्ष में युवक ने लगाई फांसी, धर्मशाला में रह रही थी मृतक की बुजुर्ग मां

यहां एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। सूचना पर पहंुची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारा तथा इसका पंचनामा भर पीएम के लिय भेज दिया।

जानें पूरा मामला

     मूल रूप से अल्मोड़ा के रणकिला गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला रेवती देवी बाजपुर की पहाड़ी कालोनी में किराये के मकान में रहती हैं। दो पुत्रों द्वारा इनके साथ मारपीट करते हुए इन्हें घर से निकाल दिया था जिस कारण ये बीते 4 दिनों से श्री रामभवन धर्मशाला में रह रही थीं। बीती रात इनका छोटा पुत्र अर्जुन (25) जो पेशे से ड्राईवर है। वह इनके पास आया तथा जबरन इनके कक्ष में सो गया। जब सुबह रेवती देवी करीब 6 बजे उठीं तो उन्होंने देखा कि अर्जुन पंखे से लटका हुआ था। रेवती देवी सदमे में आ गई वहीं मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बीती रात भी वह नशे में धुत्त होकर कमरे में आया था

सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा तथा उसका पंचनामा भर शव पीएम के लिये भेज दिया। रेवती देवी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा नशे का आदी था। बीती रात भी वह नशे में धुत्त होकर कमरे में आया था तथा सो गया। सुबह उठकर जब रेवती ने देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था।

Exit mobile version